LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस 2025 को खास बनाने के लिए लॉन्च किया ‘द ग्रैंड 15 फेस्ट’

ग्राहकों को मिलेंगे नए और आकर्षक ऑफर्स

नई दिल्ली: LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपना नया कैम्पेन –’द ग्रैंड 15 फेस्ट’ पेश किया है। आजादी के इस खास मौके पर, LG अपने होम एप्लायंसेज और एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट्स पर कई शानदार ऑफर्स और बंडल डील्स दे रहा है। यह ऑफर्स 20 अगस्त 2025 तक जारी हैं, जिसमें ग्राहक LG के प्रीमियम प्रोडक्ट्स से अपने घर को अपग्रेड कर सकते हैं।

इस कैंपेन के तहत, ग्राहकों को चुनिंदा मॉडल्स पर 26% तक कैशबैक का फायदा मिलेगा। यहां कैशबैक की अधिकतम सीमा 50,000 रुपए तक है। साथ ही, सिर्फ 15 रुपए का डाउन पेमेंट देकर आप अपने पसंदीदा LG प्रोडक्ट्स घर ले जा सकते हैं और बाकी पैसा आसान EMI में भर सकते हैं। इसके अलावा, चुनिंदा आइटम्स पर EMI की शुरुआत सिर्फ 888 रुपए से है, जिससे LG के प्रोडक्ट्स को खरीदना और भी ज्यादा आसान एवं किफायती बन जाता है।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स की होम एप्लायंसेज कैटेगरी में, चुनिंदा वॉटर प्यूरीफायर मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को 42,000 रुपए तक का मुफ्त एनुअल मेंटेनेंस का फायदा मिलेगा। वहीं चुनिंदा साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर खरीदने वालों को 13,999 रुपए या 11,999 रुपए का मुफ्त मिनी रेफ्रिजरेटर भी दिया जाएगा, जबकि चुनिंदा माइक्रोवेव ओवन के साथ मुफ्त ग्लास बाउल किट भी मिलेगी। इसके अलावा, चुनिंदा रेजिडेंशियल एयर कंडीशनर मॉडल्स पर 5 साल की PCB वारंटी का ऑफर दिया जा रहा है।

होम एंटरटेनमेंट कैटेगरी में, LG के चुनिंदा 4K टीवी खरीदने पर LG साउंडबार पर 30% तक की छूट दे रहा है, साथ ही एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (AMC) 1300 रुपए से शुरू हो रहे हैं। चुनिंदा LG OLED टीवी खरीदने पर ग्राहकों को 3 साल की वारंटी का फायदा मिलेगा और साथ ही 100 से अधिक मुफ्त LG चैनल्स भी देखने को मिलेंगे।

इस कैंपेन के बारे में बात करते हुए LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री होंग जू जियोन ने कहा, “हमें ‘द ग्रैंड 15 फेस्ट’ के साथ स्वतंत्रता दिवस 2025 का जश्‍न विशेष ऑफर्स के साथ मनाते हुए बेहद खुशी हो रही है। ये ऑफर्स सिर्फ आकर्षक कीमतों तक सीमित नहीं हैं – बल्कि ये भारतीय ग्राहकों को LG के नए इनोवेशन रोजमर्रा के जीवन को सुविधाजनक और बेहतर बनाने के हमारे निरंतर प्रयासों को दर्शाते हैं।”

LG की बेस्ट टेक्नोलॉजी का आनंद लें !

LG होम एप्लायंसेज: फ्रिज से लेकर वॉटर प्यूरीफायर, इंट्यूटिव वॉशिंग मशीन और स्मार्ट माइक्रोवेव तक – LG भारतीय घरों में परफॉर्मेंस और एलिगेंस का अनूठा मिश्रण पेश करता है। रेजिडेंशियल सेगमेंट में हम स्प्लिट AC, विंडो AC और एयर प्यूरीफायर की विस्तृत रेंज पेश करते हैं, जबकि कमर्शियल एप्लीकेशन्स के लिए VRF सिस्टम, कैसेट यूनिट्स, सीलिंग कन्सील्ड डक्ट और चिलर्स सहित एडवांस्ड HVAC सॉल्यूशन उपलब्ध कराते हैं।

LG होम एंटरटेनमेंट सिस्टम्स के साथ सिनेमाई अनुभव का आनंद लें। LG के OLED, QNED और नैनोसेल टीवी आपको बेमिसाल पिक्चर क्वालिटी और खूबसूतर रंग प्रदान करते हैं। इन्हें LG साउंडबार के साथ जोड़कर थिएटर जैसी ध्वनि अनुभव करें। ThinQ AI, वॉइस असिस्टेंट्स और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस से लैस यह सिस्टम आपके मनोरंजन को और भी सहज व आनंददायक बनाता है।

स्वतंत्रता दिवस के खास ऑफर्स के बारे में अधिक जानने के लिए, https://www.lg.com/in/ पर जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kuponbet Giriş
betgaranti giriş
Teknik Seo
betnano giriş
betnano giriş
betgaranti giriş
betnano
betyap
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
vaycasino giriş
betpark giriş
ikimisli giriş
ikimisli giriş
betgaranti giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
betnano
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
ikimisli giriş
vaycasino giriş
vaycasino giriş
ikimisli giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet
vaycasino giriş
grandpashabet giriş