उत्तराखंड निदेशालय कोषागार लेखा संघ की अंतरिम कार्यकारिणी का गठन किया गया। दिनांक 27.09.2025 को निदेशालय कोषागार, साइबर कोषागार एवं कैंप कार्यालय हल्द्वानी, भुगतान एवं लेखा कार्यालय देहरादून के समस्त लेखाकारों एवं सहायक लेखाकारों द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव संपन्न कराए गए।नवगठित कार्यकारिणी में श्री योगेंद्र कुमार को अध्यक्ष, श्री गोपाल बिनवाल को सचिव, श्री कोमल उप्रेती को उपाध्यक्ष, श्री अंकुश नवानी को संयुक्त सचिव, तथा श्री जतिन कपूर को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। वहीं श्री शिवम शर्मा को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यकारिणी गठन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र पुंडीर ने उपस्थित लेखाकारों एवं सहायक लेखाकारों का मार्गदर्शन किया।चुनाव प्रक्रिया में कैंप कार्यालय हल्द्वानी एवं भुगतान एवं लेखा कार्यालय देहरादून में कार्यरत लेखाकारों एवं सहायक लेखाकारों ने भाग लिया।