द पेसल वीड स्कूल देहरादून ने उत्साहपूर्वक मनाया 34वाँ स्थापना दिवस

  • “जब हम अपना स्थापना दिवस मनाते हैं, तो हम अपनी जड़ों को याद करते है, अपनी उपलब्धियों को स्वीकार करते हैं और एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं।

देहरादून: द पेसल वीड स्कूल में 34वां स्थापना दिवस समारोह को अति उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चार प्रतिष्ठित संस्थानों चिल्ड्रन एकेडमी, के०सी० पब्लिक स्कूल, पेसल वीड कॉलेज ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और द पेसल वीड स्कूल के गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों, छात्रों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 10:45 पर आकर्षक वार्षिक प्रदर्शनी के आयोजन के साथ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रो. नवीन चन्द्र लोहानी कुलपति उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय एवं सम्मानित अतिथि ब्रिग्रेडियर आर.एस. थापा डिप्टी जीओ.सी. देहरादून थे। जिन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही छात्रों के माता-पिता ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी अत्यधिक सुन्दर ढंग से आयोजित की गयी थी जिसमें स्कूल के प्रारम्भ से अब तक के कार्यकाल को चित्रों के माध्यम से बड़े ही रोचक ढ़ग से प्रस्तुत किया गया था। इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा बनाये गये इसरो का सम्पूर्ण इतिहास और चन्द्रयान-2, मॉडल को विशेष सराहा गया तथा कॉलेज के छात्रों द्वारा अतिज्ञानवर्धक एक नुक्कड नाटक कूड़ा प्रबन्धन विषय पर प्रस्तुत किया गया। जिसमें यह संदेश दिया गया कि हमें अपने पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए विभिन्न अपशिष्ट पदार्थों जैसे पालिथीन, गढढों में पानी भरना एवं घर के अतिरिक्त आस-पड़ोस की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर हम विभिन्न प्रकार के रोगों से बचकर स्वस्थ्य जीवनयापन कर सकते हैं। इसके पश्चात् शिक्षक अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर अपराहन 1:50 से एथलेटिक मीट का भव्य आयोजन किया गया था व कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों को प्रधान अध्यापकों द्वारा शॉल पहनाकर व विद्यार्थियों द्वारा हरियाली का प्रतीक पौधे देकर अभिनन्दन किया गया, तत्पश्चात् एथलेटिक मीट के माध्यम से विद्यार्थियों के मध्य मित्रता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हुए उनकी खेल कुशलता को प्रदर्शित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. नवीन चन्द्र लोहानी कुलपति उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय एवं सम्मानित अतिथि बिग्रेडियर आर.एस. थापा डिप्टी जी.ओ.सी. देहरादून, डॉ. प्रेम कश्यप अध्यक्ष, द पेसल वीड स्कूल, श्रीमती किरण कश्यप, अध्यक्ष चिल्ड्रेनस अकादमी, मेजर जनरल शम्मी सबरवाल, अध्यक्ष प्रबंधन समिति, द पेसल वीड स्कूल के पूर्व जीओसी, उप क्षेत्र उत्तराखण्ड, श्री विनोद शर्मा रिटायर्ड आई०एस०एस०, श्री आकाश कश्यप निदेशक, द पेसल वीड स्कूल, श्रीमती राशी कश्यप निदेशक, द पेसल वीड स्कूल, डॉ० विधुकेष विमल प्रधानाचार्य द पेसल वीड स्कूल, इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम की शुरूआत मेजर जनरल शम्मी सबरवाल द्वारा मशाल प्रज्वल्लित कर की गयी जिसके पश्चात् जूनियर कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा मनोरंजक व मनमोहक प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही।

हमारे प्रतिभाशाली सीनियर छात्र एवं छात्राओं द्वारा एरोबिक नृत्य, श्री कृष्ण लीला की आकर्षक प्रस्तुति दी जिससे माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, एथलेटिक प्रतियोगिताओं में कई तरह की खेल प्रतियोगितायें शामिल थे जैसे 50 मीटर 100 मीटर 200 मीटर की रिले रेस तथा लंबी कूद, जिमनास्टिक फ्लोर एक्सरसाइज, हाई हॉस आदि की उत्कृष्ठ प्रस्तुति दी गयी।

ताइक्वांडो के छात्र व छात्राओं द्वारा जिस प्रकार से लकड़ी व मार्बल तोड़ने व आग लगी हुई मार्बल को तोड़ने की कला की हैरतअंगेज प्रस्तुति दी गयी जिसे देखकर दशकों ने दातों तले अंगुली दबा ली।

इसके पश्चात् चारों प्रतिष्ठित संस्थानों चिल्ड्रन एकेडमी, के०सी० पब्लिक स्कूल, पेसल वीड कॉलेज ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और द पेसल वीड स्कूल के छात्र छात्रों द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया जिसकी विशिष्ट अतिथि व मुख्य अतिथि द्वारा अत्यधिक सराहना की गयी।

अपने प्रेरणादायी संदेश में. प्रो. नवीन चन्द्र लोहानी द्वारा छात्रों के सांस्कृतिक, खेल व एथलेटिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की गयी और साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा का महत्व केवल अकादमिक सफलता तक सीमित नहीं है यह छात्रों का सर्वागीण व्यक्तित्व का विकास करती है। सच्ची शिक्षा वह है जो चरित्र का निर्माण करती है।

इस समारोह का समापन हमारे विशिष्ट अतिथि के प्रेरणादायक ज्ञानवर्धक शब्दों के साथ हुआ उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य का निर्धारण करने हेतु दृढ निश्चयी होकर अर्जुन की भांति सिर्फ मछली की आंख पर ध्यान केंन्द्रित करने को, कभी हार न मानने की प्रवृत्ति विकसित करने हेतु तथा उनके प्रदर्शन की सराहना की।

मुख्य अतिथि ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना व हार्दिक बधाईयां दी व द पेसल वीड स्कूल के अध्यक्ष डॉ० प्रेम कश्यप, (राष्ट्रीय पदक विजेता) के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान प्रदान करने हेतु भूरि भूरि प्रशंसा की व खिलाडियों की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों की प्रशंसा की व उन्हें पुरूस्कृत किया।

वर्ग अ विजेता द पेसल वीड स्कूल
वर्ग ब विजेता द पेसल वीड स्कूल
वर्ग स विजेता द पेसल वीड स्कूल
वर्ग द वय विजेता द पेसल वीड स्कूल
मार्च पास्ट विजेता पेसल वीड कॉलेज ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
तथा समग्र ट्रॉफी द पेसल वीड स्कूल ने जीती।

पेसल वीड स्कूल के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप ने प्रो. नवीन चन्द्र लोहानी कुलपति उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, सम्मानित अतिथि ब्रिग्रेडियर आर.एस. थापा जी.ओ.सी. देहरादून, अभिभावको समर्पित शिक्षकों, सहायक कर्मचारियों की समारोह को यादगार बनाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों की ऐसे अवसरों का भरपूर लाभउठाने की प्रेरणा दी, जो उनकी उन्नति के लिए मील के पत्थर का काम करते हैं।

इस भव्य आयोजन का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का पदक, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान कर किया गया। पेसल वीड स्कूल का 34वां स्थापना दिवस न केवल खेल कौशल को उजागर करता है बल्कि सर्वांगीण विकास के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है। इस समारोह ने वहां उपस्थित सभी अतिथियों पर एक अमिट छाप छोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kuponbet giriş
Kuponbet Giriş
betgaranti giriş
Teknik Seo
vaycasino giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
betpark giriş
betnano giriş
betnano giriş
betgaranti giriş
betgaranti
betnano
betyap
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
vaycasino giriş
vaycasino giriş
istanbulbahis giriş
betpark giriş
istanbulbahis giriş
grandpashabet giriş
yakabet
yakabet giriş
ikimisli giriş
istanbulbahis giriş
ikimisli giriş
ikimisli giriş
betgaranti giriş
betgaranti giriş
betgaranti giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
betnano
ikimisli giriş
ikimisli giriş
grandpashabet giriş
grandpashabet giriş
ikimisli giriş