सूरज बड़जात्या के साथ सलमान खान की अगली फिल्म कंफर्म, जानिए क्यों लगातार टल रही है शूटिंग

सूरज बड़जात्या और सलमान खान को बॉलीवुड की सबसे कामयाब एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ियों में गिना जााता है। जब भी ये दोनों साथ में आते हैं तो दर्शकों का एक्साइटमेंट चरम पर होता है। इस जोड़ी ने बॉलीवुड को ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्में दी हैं। सूरज बड़जात्या और सलमान खान ने आखिरी बार फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में साथ काम किया था।

सूरज बड़जात्या संग सलमान की फिल्म
साल 2015 में आई इस फिल्म के बाद सूरज बड़जात्या ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि प्रेम जल्द ही वापस आने वाला है। खबरें ऐसी उड़ीं कि सूरज और सलमान खान एक बड़ी फैमिली ड्रामा फिल्म के लिए हाथ मिला रहे हैं, इस फिल्म में सलमान खान एक काफी मैच्योर किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। हालांकि कयासों पर अब विराम लग गया है क्योंकि सूरज बड़जात्या ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर कंफर्मेशन दिया है।

क्यों इतना ज्यादा वक्त ले रहे हैं सूरज?
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में निर्देशक ने बताया कि वह अगले साल के मध्य में सलमान खान के साथ इस फिल्म की शुरुआत करेंगे। अगले साल क्यों? पूछने पर उन्होंने बताया कि निर्देशन के मामले में वह थोड़े सेलफिश हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि मैं वही फिल्में बनाता हूं जो मैं खुद लिखता हूं और इसमें वक्त लगता है। इस बार की स्क्रिप्ट को लेकर वह थोड़ा ज्यादा सतर्क हैं क्योंकि वह काफी वक्त बाद सलमान  खान के साथ काम करने जा रहे हैं।

‘ऊंचाई’ में काम करना चाहते थे सलमान खान
यही वजह है कि सूरज बड़जात्या सुपर श्योर होना चाहते हैं कि सब कुछ परफेक्ट हो। सूरज ने यह भी बताया कि सलमान खान भी उनके साथ काम करने के लिए उतने ही एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया कि सलमान उनकी पिछली फिल्म ‘ऊंचाई’ का हिस्सा बनना चाहते थे। बता दें कि दबंग खान अभी विष्णु वर्धन की एक्शन एंटरटेनर फिल्म में बिजी हैं। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही उनकी फिल्म टाइगर-3 रिलीज होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *