शाहरुख खान और करण जौहर बॉलीवुड के पॉपुलर बेस्ट फ्रेंड्स में से एक हैं। दोनों की दोस्ती को काफी साल हो गए हैं। इनकी दोस्ती साल 1995 में आई फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के दौरान से शुरू हुई थी और आज तक बरकरार है। प्रोफेशनल हो या पर्सनल करण और शाहरुख हर सिचुएशन में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी दोस्ती की शुरुआत काफी अजीब तरीके से हुई थी। इतना ही नहीं एक बार तो करण ने शाहरुख को अपनी शर्ट के बटन तक खोलने को कह दिया था।
प्रबल गुरुंग के साथ बात करते हुए करण ने शाहरुख खान के साथ अपनी पहली मीटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया। करण ने बताया कि जब वह शाहरुख से पहली बार मिले तब वह आदित्य चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में बतौर असिस्टेंट काम कर रहे थे। करण ने कहा कि उस वक्त उन्होंने शाहरुख खान को उनकी जीन्स का ब्रांड चेंज करने को कहा था। करण बोले, मुझे याद है मेरी शाहरुख खान के साथ पहली मीटिंग। मैंने उन्हें कहा ओह आपने रैंगलर जींस पहनी है, लेकिन आपको लेवाइस जींस पहननी चाहिए। वो आप पर फिट बैठेगी।
करण ने आगे कहा, वह बिल्कुल हैरान थे। मुझे नहीं पता कि मैंने उस वक्त ऐसा क्यों कहा कि अरे आपके एडम एप्पल दिखता है तो आपको शर्ट के 2-3 बटन खोलने चाहिए। वह बस सिर हिलाते रहे और कहा क्या आप मुझे थोड़ा टाइम देंगे और आदि(आदित्य चोपड़ा) को बुलाएंगे।