उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एसके दास का गुरुवार को निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया पर एसके दास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
एसके दास उत्तराखंड के मुख्य सचिव के साथ साथ उत्तराखंड में रह कई अहम पदों पर तैनात रह चुके है। एसके दास ईमानदार अधिकारियों में गिने जाते थे उत्तराखंड में कहीं विभागों में अपर सचिव, सचिव से लेकर मुख्य सचिव के पद तक वो आसीन रहें है । उनके निधन से नौकरशाही में शोक की लहर है।