केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड दौरे पर हैं. अमित शाह की अध्यक्षता में नरेंद्र नगर के एक निजी होटल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक चल रही है. इस बैठक के बाद अमित शाह देहरादून स्थित एफआरआई पहुंचेंगे. एफआरआई में आयोजित 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में अमित शाह शामिल होंगे. इस सम्मेलन के बाद अमित शाह भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुचेंगे. अमित शाह, देर शाम करीब 07:45 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे.
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में अमित शाह की अध्यक्षता में मीडिया एवं सोशल मीडिया विभाग की बैठक होनी है. इसको लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. अमित शाह का बीजेपी प्रदेश मुख्यालय का दौरा, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि इस दौरे के दौरान अमित शाह मीडिया एवं सोशल मीडिया पदाधिकारियों को आगामी चुनाव के मद्देनजर तमाम जरूरी दिशा निर्देश देंगे.