हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस विभाग की रिपोर्ट के आधार पर तीन व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। शस्त्र लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। जिन व्यक्तियों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, वे दिव्य प्रताप सिंह (लाइसेंस नंबर 2108/13, 2109/13, 2104/13), श्रीमती सुभद्रा देवी (लाइसेंस नंबर 1237/99, 1492/03, 1669/07) और कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन (लाइसेंस नंबर 1038/93, 1039/93, 2256/14) हैं। इन सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।