रुद्रप्रयाग। केदारघाटी गौरीकुंड क्षेत्र में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम को लेकर जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों की उपस्थिति में शवों की शिनाख्त सुनिश्चित कराने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।
रुद्रप्रयाग उप जिलाधिकारी आशीष चन्द्र घिल्डियाल ने इससे जुड़ा आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय के समीप आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। परिजन किसी भी स्थिति के लिए नामित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं
इस कार्य के लिए प्रभारी तहसीलदार रुद्रप्रयाग रामकिशोर ध्यानी (मो। 9858588230) को नामित किया गया है। उनके सहयोग को लेकर राजपाल सिंह रावत, राजस्व निरीक्षक, रुद्रप्रयाग (मो। 9758024578), धनपाल सिंह पंवार, राजस्व उप निरीक्षक, तिलणी (मो। 9627722295) की तैनाती की गई है।
इन सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल जिला चिकित्सालय/आयुर्वेदिक चिकित्सालय में उपस्थित होकर पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करें। सभी से परिजनों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।
केदारनाथ हेलीकॉप्टर में मारे गये लोगः
कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान – 39 वर्ष पायलट, निवासी जयपुर
विक्रम रावत – बीकेटीसी प्रतिनिधि, निवासी रासी, ऊखीमठ
विनोद देवी – 66 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
तृष्टि सिंह – 19 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
राजकुमार सुरेश जायसवाल – 41 वर्ष, निवासी गुजरात
श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र
काशी – 2 वर्षीय बालिका, निवासी महाराष्ट्र