देहरादून। प्रथम श्रंवास फाउंडेशन, दून सिटीजन कौंसिल, जेपी फाउंडेशन, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल तथा विशेष सहयोगी महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल हॉस्पिटल देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को श्री कमलेश्वर महादेव जी मंदिर परिसर स्थित महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल हॉस्पिटल में एकदिवसीय वरिष्ठ नागरिक सहायता एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ, जिनके आध्यात्मिक आशीर्वाद से कार्यक्रम में विशेष ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। सुबह से ही लाभार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी तथा दिन बढ़ते-बढ़ते पंजीकरण व जांच के लिए लंबी कतारें लग गईं। मुख्य संयोजक अनामिका जिंदल एवं संयोजक संजय कुमार गर्ग ने बताया कि शिविर में जनपद देहरादून ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी वरिष्ठ नागरिकों और जरूरतमंदों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। कुल 459 लाभार्थियों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में कुल 18 स्टॉल स्थापित किए गए, जिनमें जनपद देहरादून के प्रख्यात 17 विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओपीडी संचालित की गई। इसमें आंख, नाक, कान, हड्डी, जनरल फिजिशियन तथा अन्य रोगों की जांच की गई और सभी लाभार्थियों को निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर माननीय विधायिका सविता कपूर, डॉ. बक्शी, ब्रिगेडियर बेहल, प्रमोद कपूर, मनमोहन शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की विशिष्ट उपस्थिति रही, जिन्होंने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंचाने पर बल दिया।

शिविर में विभिन्न सहायक उपकरणों एवं चिकित्सा सुविधाओं का भी वितरण किया गया, जिनमें 45 सुनने की मशीनें, 36 वैशाखियाँ, 18 व्हीलचेयर, 139 चश्मे वितरित किए गए।
साथ ही 27 लाभार्थियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क किए जाने के लिए चयन किया गया। कार्यक्रम की सफलता में प्रथम श्रंवास फाउंडेशन एवं पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवादल के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी स्वयंसेवक पूरे दिन अपनी ड्यूटी पर निष्ठापूर्वक तैनात रहे। इनमें प्रमुख रूप से अनामिका जिंदल, संजय कुमार गर्ग, शशि सिंघल, प्रदीप गर्ग, संजय कुमार मित्तल, गणेश भाई, भक्ति कपूर, नवीन सिंघल, नवीन गुप्ता, रविंद्र रस्तोगी, विनीत गुप्ता, तृप्ति मित्तल, आरती, सुमन पांडेय, बबिता गुप्ता, नीरा मित्तल, मंजु शर्मा, रानी भोला, प्रवीण शर्मा, सुमन जैन, ऊषा नागर, आशा नागर, रेणु अग्रवाल, मोना कौल, तृप्ति गुप्ता, मंजु हरनल, गणेश बाबू, रविंद्र सिंह आनन्द, विनीत कुमार, दामिनी, डॉ. मयंक जैन, जोगिंदर पुंडीर, सुमन नागलिया आदि शामिल रहे, जिनके सहयोग से शिविर अत्यंत सफल रहा। समापन पर संयोजक संजय कुमार गर्ग ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों, सहयोगी संस्थाओं तथा स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।