बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने दर्शकों को अभी तक कई अलग-अलग तरह की फिल्में दी हैं। सिर्फ शुगर कैंडी अवतार में आने की बजाए उन्होंने एक्टिंग पर फोकस करते हुए उड़ता ‘पंजाब’, ‘राजी’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्में की हैं। लेकिन आज से ठीक एक साल बाद आलिया भट्ट की ऐसी फिल्म रिलीज होगी जिसमें एक्ट्रेस एकदम डिफरेंट अवतार में नजर आएंगी। आलिया भट्ट का यह अंदाज शायद आज तक उनकी किसी फिल्म में नजर नहीं आया है और फैंस अभी से इसके लिए एक्साइटेड हैं।
धर्मा प्रोडक्शन्स ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस को इस बारे में बताया है। अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा गया है कि अपने जिगरे के लिए आलिया भट्ट एक ऐसे हिम्मती अवतार में वापसी करेंगी जैसा कभी नहीं दिखा। फिल्म का निर्देशन वसन बाला करेंगे और यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बात करें अनाउंसमेंट वीडियो की तो इसकी शुरुआत होती है राइटर-फिलॉसफर G. K. Chesterton की एक लाइन से, कि हिम्मत के साथ एक विरोधाभास यह है कि इसे रखते हुए इंसान को अपनी जिंदगी के लिए थोड़ा बेपरवाह होना पड़ता है। इसके आगे वीडियो में कुछ फैंसी सी विदेशी लोकेशन दिखाई गई है और बैकग्राउंड में आलिया भट्ट की आवाज है। “देख.. देख मुझे। मेरी राखी पहनता है ना तू। तू मेरे प्रोटेक्शन में है। तुझे मैं कुछ भी होने नहीं दूंगी… कभी भी।”
इसके बाद स्क्रीन पर आलिया भट्ट का नाम और फिल्म का टाइटल फ्लैश होता है। फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर ने किया है और इस अनाउंटमेंस वीडियो को देखकर फैंस अभी से सुपर एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “हमेशा तैयार हूं उसकी फीमेल लीड फिल्मों के लिए।” एक फैन ने लिखा- यह रियल क्वीन है। एक फैन ने कमेंट किया- मुझे ना किसी और एक्ट्रेस का नाम सुनाई देता है और ना दिखाई देता है। सिर्फ एक ही नाम ‘आलिया’।