गहलोत सरकार आतंकियों पर मेहरबान, लाल डायरी में काली करतूत; राजस्थान में बोले पीएम

मध्य प्रदेश के भोपाल में कांग्रेस और विरोधी पार्टियों पर हमला बोलने के बाद प्रधानमंत्री ने जयपुर में भी एक जनसभा को संबोधित किया। अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भी अपने विरोधियों को जमकर घेरा। पीएम मोदी ने यहां आरोप लगाया कि राजस्थान की गहलोत सरकार आतंकवादियों पर मेहरबान है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अब राजस्थान का मौसम बदल चुका है और लोग यहां बीजेपी को फिर से लाना चाहते हैं। इससे पहले  PM मोदी हेलीकॉप्टर से धानक्या पहुंचे थे। धानक्या में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम था।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किए गए भाजपा के ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ में हिस्सा लेकर कांग्रेस पर जमकर आरोपों की बौछार की। इस दौरान पीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए प्रोत्साहित करते हुए जीत का मंत्र दिया। मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस गई, वहां उसने बर्बादी ही की है। यदि यहां कांग्रेस आई तो एक बार फिर एमपी को बीमारू बना देगी। मध्य प्रदेश को कांग्रेस की लूट और तबाही से बचाना है।

पीएम ने कहा कि देश का नाम रोशन होता है तो हर भारतवासी को गौरव होता है, लेकिन कांग्रेस वालों को नहीं होता, क्योंकि कांग्रेस न खुद बदलना चाहती है और ना ही देश को बदलने देना चाहती है। देश समृद्धि की तरफ बढ़ने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन कांग्रेस देश को 20वीं शताब्दी में ले जाना चाहती है। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने ‘अबकी बार 150 पार’ का नारा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *