आज से 2 दिन गुजरात में गुजारेंगे PM मोदी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 सितंबर को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2003 में तब शुरू हुआ था, जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 27 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे, प्रधानमंत्री वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में उद्योग संघों, व्यापार और वाणिज्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों, युवा उद्यमियों, उच्चतर और तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के छात्रों सहित अन्य लोगों की भागीदारी होगी।

इसके बाद प्रधानमंत्री 27 सितंबर को दोपहर करीब पौने 1 बजे मोदी छोटा उदयपुर के बोडेली पहुंचेंगे, जहां वह 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में की गई थी। 2003 में लगभग 300 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के साथ शुरू हुए इस समिट में 2019 में 135 से अधिक देशों के एक हजार से अधिक प्रतिनिधियों की भारी भागीदारी देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *