गुजरात के सूरत शहर में एक मैसेज वायरल होने के बाद लोगों के बीच खलबली मच गई। अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेज वायरल हुआ कि सूरत में हीरे के कारोबार के लिए चर्चित मिनी बाजार वराचा क्षेत्र में किसी व्यापारी के करोड़ों रुपये के हीरे गलती से सड़क पर गिर गए हैं। फिर क्या था बड़ी संख्या में लोग सड़क पर हीरे तलाशते नजर आए। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वराचा इलाके की एक सड़क पर लोग इकट्ठा होकर हीरे तलाश रहे हैं।
अहमदाबाद मिरर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सूरत में यह मैसेज जैसे ही वायरल हुआ कि हीरे की खरीद-बिक्री के लिए चर्चित वराचा बाजार में सड़क पर एक शख्स के हीरों की पोटली गलती से गिर गई है, लोगों का हुजूम सड़क पर उमड़ पड़ा। लोग इकट्ठा होकर हीरों की तलाश में जुट गए। वीडियो फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि लोग किसी गुम चीज की तलाश कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों ने बाजार की सड़क से धूल भी जमा कर ली और उसमें से नजरें गड़ाकर हीरे खोजते नजर आए।
यह भी कहा जा रहा है कि कुछ लोग कुछ हीरे ढूंढने में भी कामयाब भी रहे, लेकिन वे अमेरिकी हीरे निकले।सड़क पर हीरे की तलाश करने वालों में से एक शख्स अरविंद पनसेरिया ने कहा कि एक आदमी को हीरा मिला लेकिन वह डुप्लिकेट निकला। दरअसल वह अमेरिकी हीरा था जिसका उपयोग नकली आभूषण या साड़ी के काम में किया जाता है। पूरी घटना को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने कोई बड़ी शरारत की है। लोग इसे समझ नहीं पाए और हीरे खोजने में जुट गए। घटना 24 सितंबर की बताई जा रही है।