देश के इन 10 जिलों से 80 फीसदी साइबर क्राइम, नया जामताड़ा बने भरतपुर और मथुरा

मौजूदा वक्त में साइबर क्राइम सभ्य समाज के लिए बड़ी चुनौती पेश कर रहा है। साइबर अपराधियों के नए-नए तरीखों को देखकर पुलिस भी हैरान है। पहले झारखंड के जामताड़ा और हरियाणा के नूंह को देश के बड़े साइबर अपराध केंद्रों के रूप में जाना जाता था। अब राजस्थान का भरतपुर और यूपी का मथुरा नए साइबर क्राइम केंद्रों के रूप में उभरे हैं। इस दावे के पीछे एक ठोस अध्ययन है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के एक स्टार्टअप ने अपने अध्ययन में यह सनसनीखेज दावा किया है।

आईआईटी-कानपुर में स्थापित एक गैर-लाभकारी स्टार्टअप, फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (एफसीआरएफ) ने अपने नवीनतम अध्ययन पत्र ‘ए डीप डाइव इनटू साइबर क्राइम ट्रेंड्स इम्पैक्टिंग इंडिया’ में कहा है कि देश के 10 जिले ऐसे हैं जहां से 80 प्रतिशत साइबर अपराधों को अंजाम दिया जाता है। संगठन का दावा है कि भरतपुर से 18 फीसदी जबकि मथुरा  से 12 फीसदी साइबर अपराधों को अंजाम दिया जाता है। वहीं हरियाणा के नूंह से 11 फीसदी जबकि झारखंड के देवघर  से 10 प्रतिशत साइबर अपराध अंजाम दिए जा रहे हैं।

वहीं जामताड़ा से 9.6 प्रतिशत जबकि गुरुग्राम से 8.1 प्रतिशत साइबर अपराध अंजाम दिए जा रहे हैं। अलवर से 5.1 प्रतिशत, बोकारो से 2.4 प्रतिशत जबकि कर्मा टांड से 2.4 प्रतिशत और गिरिडीह से 2.3 प्रतिशत साइबर अपराध के मामले अंजाम दिए जा रहे हैं। कुल मिलाकर देश के 80 प्रतिशत साइबर अपराधों को इन दस जिलों से अंजाम दिया जाता है। एफसीआरएफ के सह संस्थापक हर्षवर्धन सिंह ने बताया- हमारा विश्लेषण भारत के 10 जिलों पर केंद्रित था जहां से सबसे अधिक साइबर अपराध को अंजाम दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *